दूसरी पाली के ओपीडी में डॉक्टर समय से नहीं आते
दूसरी पाली के ओपीडी में डॉक्टर समय से नहीं आते
-सदर अस्पताल का है ये हाल, हो चुकी है शिकायत -आंख, कान व नाक के ओपीडी में नहीं थे डॉक्टर मुजफ्फरपुर.सदर अस्पताल की दूसरी पाली के ओपीडी में समय से डॉक्टर नहीं आते हैं. ऐसे में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसा ही शिकायत मरीजों ने उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी से की है. उपाधीक्षक ने अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार से रिपोर्ट मांगी है. पूछा है कि डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी के अनुसार चिकित्सक आते हैं या नहीं? मरीजों ने बताया कि सुबह के ओपीडी में चिकित्सक आते हैं. लेकिन दूसरी पाली की ओपीडी में वे नहीं आते. हम इंतजारही करते रह जाते हैं. मेडिसिन विभाग, हड्डी, शिशु विभाग में तो चिकित्सक माैजूद रहते हैं. लेकिन इसके अलावा आंख, कान, नाक व दांत के अलावा महिला चिकित्सक भी मौजूद नहीं रहती हैं. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि चिकित्सकों को समय पर आना है. अगर नहीं आ रहे हैं तो इसकी जांच करायी जा रही है. मरीजों ने शिकायत की है. इस शिकायत पर डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी मांगी गयी है. रोस्टर के अनुसार गुरुवार से इनकी मॉनीटरिंग की जायेगी. जो समय पर नहीं आयेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है