समय से नहीं आते डॉक्टर, घंटों कतार में खड़े रहते हैं

समय से नहीं आते डॉक्टर, घंटों कतार में खड़े रहते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:39 PM

-डिप्टी सीएम से सदर अस्पताल में मरीजों की शिकायत-ओपीडी में कई डाॅक्टर व कर्मी नहीं थे

-काउंटर पर भी कई कर्मी गायब मिले

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. उनके पहुंचते ही कतार में लगे मरीज उन्हें आपबीती सुनाने लगे. डिप्टी सीएम ने इसे सुना और ओपीडी, इमरजेंसी, पुरुष वार्ड का निरीक्षण करने के लिए आगे बढ़ गये. इस दौरान इमरजेंसी में भी कोई डाॅक्टर नहीं था. ओपीडी में भी कई डाॅक्टर व कर्मी गायब मिले.

काउंटर पर भी कई कर्मी नदारद थे. इस बीच मरीजों ने शिकायत की, कि अस्पताल में न समय पर डॉक्टर आते हैं और न तो पर्ची काउंटर खुलता है. मरीजों की शिकायत के बाद सिविल सर्जन, अधीक्षक, अस्पताल मैनेजर की खाेज की, ताे ये लाेग भी गायब थे. ओपीडी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लंबी लाइन में मरीजाें को लगा देख हैरान रह गये. एक साथ कई महिलायें व पुरुष मरीजाें ने शिकायत की. कहा कि ओपीडी का रजिस्ट्रेशन कराने में चार से पांच घंटे का समय लगता है. इसके बाद ओपीडी में दिखाने के लिए कतार में खड़ा हाेना पड़ता है. वहां डाॅक्टर के नहीं रहने से घंटाें इंतजार करना पड़ता है, फिर जांच के लिए और अंत में दवा के लिए भी कतार लगानी पड़ती है. मरीजाें ने डिप्टी सीएम काे बताया कि एक दिन में काेई भी मरीज ओपीडी में दिखाकर दवा नहीं ले पाता है. दवा भी आधी-अधूरी मिलती है. इसके बाद वे सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच गये.

डीएम को लगाया कॉल, कहा-सुधार कराइये

सीएस कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम ने डीएम सुब्रत कुमार सेन काे कॉल लगा दिया. डीएम से कहा कि सदर अस्पताल में कुव्यवस्था ज्यादा है. सरकार की सारी व्यवस्था के बावजूद यहां लाेगाें काे इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. आने वाले मरीज काफी परेशान रहते हैं. काेई सुध लेने वाला नहीं है. इसमें तुरंत सुधार कराइये. इसके बाद डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत काे भी कॉल लगाकर सदर की खराब व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version