गर्भवतियाें की शिकायत, समय पर नहीं आतीं डॉक्टर
गर्भवतियाें की शिकायत, समय पर नहीं आतीं डॉक्टर
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के एमसीएच में 12 लेडिज डॉक्टर हैं. लेकिन इसमें से अधिकांश नहीं आती हैं. बार-बार मरीज व उनके परिजन अधीक्षक, सिविल सर्जन काे फाेन कर डॉक्टर नहीं होने की शिकायत करते हैं. खासकर रात में डॉक्टर के गायब रहने से मरीज काे निजी अस्पताल में जाना पड़ता है. लगातार शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक डाॅ बीएस झा ने सात लेडिज डॉक्टरों का वेतन भी राेक दिया था. लेकिन उसके बाद भी इन डॉक्टरों में सुधार होता नहीं दिख रहा है. शनिवार को गर्भवतियों ने इसकी शिकायत उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी से की. उपाधीक्षक ने बताया कि जिन डॉक्टरों का वेतन बंद किया गया है, उनमें डाॅ ज्याेति, डाॅ अनीता, डाॅ रेखा, डाॅ माेनिका, डाॅ अंजुरी गाैरी, डाॅ वंदना व डाॅ प्रिया प्रियम शामिल हैं. शिकायत मिलने के बाद ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से शोकॉज मांगा गया है. कहा कि रात की ड्यूटी में हमेशा अनुपस्थित हाेने की शिकायत आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है