सिविल सर्जन व अधीक्षक काे डॉक्टरों के लिए दिया था निर्देश अपर मुख्य सचिव के निर्देश का नहीं हो रहा पालन मुजफ्फरपुर.सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में डॉक्टर सुबह व शाम में राउंड नहीं लगा रहे हैं. जबकि उन्हें दोनों समय राउंड लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दिया है. इसके लिए सिविल सर्जन व अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया था कि वह अपने स्तर से डॉक्टरों से राउंड लगवायें. बावजूद 24 घंटे में एक बार भी डॉक्टर एसएनसीयू में राउंड नहीं लगाते हैं. सोमवार को एसएनसीयू में भर्ती मरीज के बच्चे के परिजनों ने इसकी शिकायत अधीक्षक से की है. उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है या नहीं, इसकी जानकारी चिकित्सक लेने तक नहीं आते. एसएनसीयू में तैनात नर्स ही बच्चों को देखकर इसकी जानकारी डॉक्टर को देती हैं. वहीं राउंड लगाने के समय डाॅक्टर ट्रीटमेंट कंटिन्यूटनेशन शीट पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं. यहां बता दें कि राउंड का समय सुबह 9 से 11 व शाम 4 से 6 बजे निर्धारित है. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि एसएनसीयू में भर्ती नवजात की जांच व उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है. इस संबंध में 24 घंटे साताें दिन डाॅक्टराें की राेस्टर ड्यूटी लगायी जा रही है. इसके लिए कमांड एंड कंट्राेल सेंटर से माॅनीटरिंग की जा रही है. सुबह व शाम में यहां तैनात डॉक्टरों काे दाे-दाे घंटे राउंड लगाना अनिवार्य किया गया है. बताया जाता है कि प्रसव के दाैरान जटिलता के साथ जन्म लेने वाले या समय से पहले जन्म लेने वाले नवजात काे एसएनसीयू में भर्ती किया जाता है. इसके लिए यहां विशेष प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. इसके माध्यम से नवजात का इलाज किया जाता है. शिशु मृत्यु दर काे शून्य पर लाने काे लेकर यह सुविधाएं शुरू की गई हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसएनसीयू में नदारद रहे डॉक्टर, किसी ने नहीं लिया राउंड
एसएनसीयू में नदारद रहे डॉक्टर, किसी ने नहीं लिया राउंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement