मुजफ्फरपुर. मातृ-शिशु सदन के चाइल्ड ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. ब्रह्मपुरा से अपने बच्चे इलाज कराने आए सुरेश कुमार ने बताया कि एक बजे यहां पर आए तो चिकित्सक नहीं मिलें. वहां पर तैनात कर्मी ने बताया कि चिकित्सक चले गए, कल आइए. बालूघाट की सुषमा कुमारी ने बताया कि यहां ओपीडी के साथ ही पेयजल व शौचालय में गंदगी है. पानी की सुविधा नहीं रहने के कारण बाहर से पानी लाना पड़ता है. सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा को शांत कराया. मरीजों का आरोप था कि पर्ची कटाने के लिए बाहर घंटों खड़े रहते हैं. वहां से आने के बाद देखेने के लिए चिकित्सक नहीं मिले. यहां पर जो चिकित्सक हैं, वह नियमित नहीं आते हैं. उपाधीक्षक डॉ एन. के. चौधरी ने बताया कि मरीजों की शिकायत गंभीर है. इस संबंध में प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है