पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक में रहेंगे डॉक्टर
मुजफ्फरपुर.
दुर्गापूजा में लोग निर्भीक होकर मेले का आनंद लें. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक चिकित्सकों की डयूटी लगायी गयी है. साथ ही अन्य चिकित्सकों को भी मुख्यालय से बाहर नहीं रहने की बात कही गयी है. यदि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होता है तो उन्हें भी बुलाया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा में एंबुलेंस के साथ तीन शिफ्ट में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये हैं. इमरजेंसी सर्जरी विभाग में आर्थोपेडिक विभाग में भी ड्यूटी लगायी गयी है. सीएस ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान आपात स्थिति पड़ने पर डॉक्टरों की टीम को भी तैयार रखा गया है. घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी. सीएस ने कहा कि एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक में गठित की गयी है. आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों की टीम भी बनायी गई है. सूचना मिलते ही चिकित्सकों को बुलाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि नवमी व दशमी को शहर के बडे पंडालों के आसपास भी एंबुलेंस सेवा रहेगी. इसके लिए इमरजेंसी के भी नंबर उपलब्ध कराये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है