वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला में कांवरियों की सेहत की जांच करने और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा देने के लिए 22 कैंप लगेंगे. इन कैंप में डॉक्टर हैं या नहीं, इसके लिए निगरानी टीम बनायी गयी है. तीन शिफ्ट में डॉक्टर सेवाएं देंगे. बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखते हुए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगायेगा. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि कांवरिया मार्ग में बनाये गये 22 कैंप में एंबुलेंस रहेगी. 89 आयुष चिकित्सकों की तैनाती भी होगी. ये चिकित्सक कैंप में योगदान दे रहे हैं या नहीं, इसकी निगरानी टीम करेगी. टीम सुबह से लेकर रात तक निरीक्षण करती रहेगी. यह सीधे सीएस को रिपोर्ट करेगी. 22 जुलाई काे पहली साेमवारी है. 20 जुलाई से ही कांवरिया आने लगेंगे. मंदिर के समीप दाे बेड का चलंत अस्पताल खुलेगा. यहां दवाओं के साथ 24 घंटे डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ रहेंगे. श्रावणी मेला की समाप्ति तक प्रत्येक शनिवार, रविवार व साेमवार काे फकुली से कफेन में बनने वाले स्वागत काउंटर तक एक माेबाइल एंबुलेंस की उपलब्धता रहेगी. मंदिर में ही कंट्राेल रूम बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है