6 से सप्ताह में 48 घंटे की न्यूनतम ड्यूटी करेंगे डॉक्टर
6 से सप्ताह में 48 घंटे की न्यूनतम ड्यूटी करेंगे डॉक्टर
मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी अस्पताल में अब डॉक्टरों को मॉडल रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी पड़ेगी. इसके लिए सभी सरकारी डॉक्टरों के लिए मॉडल ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है. नये रोस्टर से सोमवार को चिकित्सक ओपीडी, इमरजेंसी व आइपीडी में ड्यूटी देंगे. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा-पीएचसी से लेकर हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर व सदर अस्पताल तक में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर तैयार हुआ है. इसी के अनुसार, हर डॉक्टर सप्ताह में 48 घंटे की न्यूनतम ड्यूटी करेंगे. इतना ही नहीं, सभी डॉक्टर ओपीडी, भर्ती मरीज, इमरजेंसी ओपीडी व लेबर रूम में काम करेंगे. स्वास्थ्य विभाग रोस्टर ड्यूटी के आधार पर सेवाओं की मॉनीटरिंग करेगा. मॉडल रोस्टर में आपातकालीन सेवाओं को भी तीन पालियों के हिसाब से बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के बाद मॉडल ड्यूटी रोस्टर को सिविल सर्जन ने तैयार किया है. एमसीएच में लेडिज डॉक्टर के नहीं रहने पर किया हंगामा मुजफ्फरपुर. एमसीएच में लेडिज डॉक्टर के लगातार नहीं रहने पर एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने शुक्रवार काे हंगामा किया. इसके बाद महिलाओं ने अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा व उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की. महिलाओं के हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए अफरातफरी मची गयी. उपाधीक्षक डाॅ एनके चाैधरी ने एक लेडिज डॉक्टर काे एमसीएच भेजा और इलाज शुरू कराया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरा से आयी नेहा कुमारी, कन्हौली की रुपम, निर्मला समेत एक दर्जन गर्भवतियों ने आराेप लगाया कि वे लाेग एमसीएच में जांच के लिए आ रही है. लेकिन लेडिज डॉक्टर सीट से उठकर सर्जरी करने का बहाना बनाकर चली जाती हैं. गार्ड से भी अंदर जाने काे मना करा देती हैं. तीन दिन से वे लाेग लाैट कर जा रही हैं. धूप में आने के बाद भी इलाज नहीं हाेता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है