पदस्थापित पीएचसी से पांच किमी के अंदर आवास रखेंगे चिकित्सक

पदस्थापित पीएचसी से पांच किमी के अंदर आवास रखेंगे चिकित्सक

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:30 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में एइएस के बढ़ रहे केस को लेकर और लू को देखते हुए सभी सरकारी चिकित्सकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारी समेत सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वह अपना पदस्थापित पीएचसी व सदर अस्पताल से अपने आवास पांच किलोमीटर के अंदर ही रखें. साथ ही जब मुख्यालय छोड़ेंगे तो इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी व सिविल सर्जन कार्यालय को देंगे. सीएस ने कहा कि जिले में एइएस के केस हर दिन मिल रहे हैं. साथ ही लू को लेकर अलर्ट किया गया है. ऐसे में चिकित्सकों को रहना अनिवार्य है. पीएचसी में जहां पीकू वार्ड बनाया गया है उसमें नर्स व चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्हें दर्पण ऐप पर हाजिरी बनाना और अपनी ड्यूटी में रहना अनिवार्य किया गया है. अगर वह पदस्थापित जगह से पांच किलोमीटर के अंदर रहेंगे तो ड्यूटी के समय पहुंचेंगे. साथ ही अगर इमरजेंसी होती है तो वह समय से पहुंच सकेंगे. लू को देखते हुए भी अलर्ट जारी किया गया है. हर पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि लू के अगर मरीज आते हैं तो उनका इलाज तुरंत करें और मुख्यालय को इसकी सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version