वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में चिकित्सकाें की लगातार अनुपस्थिति के कारण मरीजाें का गुणवतापूर्ण इलाज नहीं हाेने की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर साेमवार से संशाेधित ड्यूटी राेस्टर लागू कर दी गयी. हालांकि, इसमें 11 मार्च काे लागू किये राेस्टर से थाेड़ा सा ही बदलाव किया गया है. अधीक्षक डाॅ बाबू साहेब झा ने बताया कि जिन चिकित्सकाें की दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्ति हाे गयी है या लंबी छुट्टी में चले गये हैं, उनके स्थान पर संशाेधित राेस्टर बनाया गया है. सभी काे राेस्टर के अनुसार ओपीडी और अन्य ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. पहले 400 से 500 मरीज ओपीडी में आते थे. अब 1500 से 1700 मरीज ओपीडी में आने लगे हैं. इसे 2000 से अधिक पर लेने जाने का टारगेट है. कहा कि मरीजाें काे गुणवतापूर्ण इलाज समेत अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है. सभी काे समन्वयन बनाकर कार्य किया जा रहा है. एमसीएच की काफी खराब स्थिति थी, अब 24 घंटे वहां एक चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. दवा, जांच आदि की भी सभी प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है