पेपरलेस निबंधन को लेकर दस्तावेज नवीस ने किया प्रदर्शन

पेपरलेस निबंधन को लेकर दस्तावेज नवीस ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:31 AM
an image

सकरा़ सरकार द्वारा भू-निबंधन में पेपरलेस प्रक्रिया अपनाने के निर्णय लिये जाने से आक्रोशित सकरा निबंधन कार्यालय के दस्तावेज नवीस संघ की ओर से शुक्रवार को निबंधन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व दस्तावेज नवीस संघ के प्रदेश संगठन मंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया. इस दौरान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गयी़ उसके बाद दस्तावेज नवीस ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. बताया कि सरकार पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया अपनाकर दस्तावेज नवीस की रोजी-रोटी छीनने का काम करने जा रही है. निर्णय वापस लेने तक संघर्ष जारी रहेगा. प्रदर्शन में संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव गौरीशंकर, रजनीश कुमार, मो इम्तियाज, राजदेव प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, सुमन कुमार, मनीष कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version