बुकिंग के साथ सूरत के लिए चला कुत्ता, रसीद गुम होने पर पार्सल विभाग में लटका
पर्ची गुम होने पर रेलवे के पार्सल डिपार्टमेंट ने यात्री को कुत्ता देने से इनकार कर दिया. रेलवे विभाग में ऐसा ही रोचक मामला सामने आया है,
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पर्ची गुम होने पर रेलवे के पार्सल डिपार्टमेंट ने यात्री को कुत्ता देने से इनकार कर दिया. रेलवे विभाग में ऐसा ही रोचक मामला सामने आया है, जिसमें पल्लव नरेंद्र झा ने रेलमदद व अधिकारियों को सोशल मीडिया हैंडल पर टैग कर शिकायत की है. इसमें तस्वीर भी शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि बीते आठ दिसंबर को गाड़ी संख्या-19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में उन्होंने मुजफ्फरपुर यात्रा शुरू की. अपने साथ उन्होंने सूरत ले जाने के लिए मुजफ्फरपुर पार्सल से कुत्ता की बुकिंग करायी. लेकिन रास्ते में बुकिंग वाला रसीद कहीं गुम हो गया. जब वे सूरज पार्सल विभाग से कुत्ता लेने गये तो उनसे रसीद की मांग की गयी. गुम हो जाने की जानकारी देने पर सूरत पार्सल विभाग की ओर से कुत्ता देने से इनकार कर दिया गया. ऐसे में यात्री ने रेलवे के अधिकारियों से मदद की मांग की है. वहीं अपने दावा को लेकर मुजफ्फरपुर में पार्सल के दौरान कुत्ता की तस्वीर को भी टैग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है