जिलास्तरीय कुश्ती में पहले दिन जीडी मदर, इंद्रप्रस्थ व सनशाइन का दबदबा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला कुश्ती संघ की ओर से दो दिवसीय अंतर विद्यालय सह जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत खेल व्यायामशाला सिकंदरपुर में की गयी. जिसमें पहले दिन के प्रतियोगिता में जीडी मदर, इंद्रप्रस्थ और सनशाइन स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एलएस कॉलेज प्राचार्य डाॅ ओपी राय, विशिष्ट अतिथि राजीव सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार रहे. मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 विद्यालय के कुल 565 पहलवानों ने हिस्सा लिया. मौके पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, बीपी इंद्रप्रस्थ के अब्दुल रहमान, सनशाइन की रागनी ठाकुर व सूरज, शेमफोर्ड के कृष्णा ठाकुर, इंद्रप्रस्थ बोचहां के आशीष राज, मोनास्टिक स्कूल के संजीव कुमार, आरपीएस स्कूल संजय कुमार, सौरभ कुमार, मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है