बगहा/मधुबनी
धनहा थाना क्षेत्र के धनहा पंचायत अंतर्गत बंसी टोला गांव में आज चौथे दिन भी तेंदुए की चहल कदमी से स्थानीय किसान भयभीत हैं. जिसको लेकर वन विभाग तो पहरेदारी कर ही रही है. परंतु स्थानीय किसानों में वनकर्मियों से विश्वास उठता भी जा रहा है. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व में छह किसानों को तेंदुए ने घायल किया था. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी मधुबनी में करने के बाद वापस घर भेज दिया गया था. जिसको लेकर किसान रात भर रात जगा कर अपने पालतू पशुओं को निगरानी वह बच्चों का देखभाल कर रहे हैं.भापषा नाला में पानी पीने आता है तेंदुए
किसान संतोष पटेल ढूंढो यादव राजेश पाल इत्यादि लोगों ने बताया की भापषा नाला होते हुए पानी पीकर पुणे गन्ना के खेत में वापस चला आता है और वहीं डेरा जमाए हुए हैं. वहीं देखा जाए तो कुत्तों की आवाज रोकने की इस कदर से बढ़ जाती है. रात को सोना मुश्किल हो गया है.वन कर्मी करते है रात भर निगरानी: वहीं वन विभाग की तीन टीम में अलग-अलग जगह पर चिन्हित कर पिंजरे में मेमना रखते हुए रात भर निगरानी करते हैं.फिर भी तेंदुआ पिंजरे तक नहीं पहुंच पाता है.परंतु पग मार्ग को लेकर टाइगर टैकरों ने बताया कि तेंदुआ पानी -पीने बादशाह नाला की तरफ जाता है और उसी रास्ते से बिना और गन्ना के खेत में आ जाता है.जिससे स्थानीय किसान तो भयभीत है.वही गन्ना की फैसल की छिलाई और लदाई का भी काम अवरोध हो रहा है.जिसको लेकर दिन रात वन विभाग की टीम में कार्यरत है.बहुत जल्द ही इससे मुक्ति मिलेगी.
बोले मधुबनी सीओ
बाबत जानकारी में अंचलाधिकारी आनंद कुमार राम ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ से दूर है. पकड़े जाने पर ही राहत की सांस ली जाएगी.जिसकी प्रत्येक दिन वन विभाग की टीम में लगी हुई है तथा स्थानीय थाने के लोग भी लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है