15 डिग्री के करीब पहुंचा दिन का तापमान, 24 घंटे में दो डिग्री की हुई गिरावट
मुजफ्फरपुर.
दिन के तापमान में लगातार गिरावट के साथ कनकनी बढ़ गयी है. बीते 48 घंटे से कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. लोग ठंड की मार के साथ ही कोहरे का डबल अटैक का सामना कर रहे हैं. जिससे लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरा और शीतलहर की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बीते दिनों मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री था. बुधवार को शाम होने के बाद ठंड की रफ्तार और बढ़ गयी.सुबह में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सैटेलाइट की तस्वीर जारी कर लोगों को बताया कि ताजा हाल क्या है. इसके बाद 22 जनवरी की सुबह में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों तक कोहरा के साथ ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना जतायी गयी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 3 दिन के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में 23 जनवरी से थोड़े सुधार का पूर्वानुमान है.घने कोहरा से सड़कों पर विजिबिलिटी कम, रफ्तार हुई धीमी
सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा छाये रहने से परेशानी हुई. कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. वहीं विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. शाम के चार बजे से ही शहरों में भी दोपहिया व कार की लाइट जल गयी. ताकि किसी भी दुर्घटना को टाला जा सके. बीत दो दिनों से घने कोहरे ने हालात और कठिन बना दिए. वहीं, कोहरे और ठंड का असर बाजारों में भी दिखाई दिया, जहां दुकानदार देर से पहुंचे.22 जनवरी को यह रहा तापमान
– अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस – न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस- पछुआ हवा – 5.2 किमी. प्रति घंटा21 जनवरी: 17.4 :::10.4 डिग्री20 जनवरी: 22.8 ::: 7 डिग्री18 जनवरी: 21.8:::8.6 डिग्री17 जनवरी :: 20.2::: 10.5 डिग्री16 जनवरी :: 17.2 डिग्री ::: 8.8 डिग्रीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है