जनता के साथ विश्वासघात कर रही डबल इंजन की सरकार
भाकपा ने विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
भाकपा का प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन प्रतिनिधि, मीनापुर भाकपा ने विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. राज्यव्यापी आह्वान पर वास रहित भूमिहीन परिवारों को 05 डीसमल जमीन तथा पक्का मकान, सभी बूढ़े-बूढ़ियों, विकलांगों, विधवा महिलाओं को पेंशन, राशन की कालाबाजारी, दाखिल-खारिज में लूट खसोट, नल जल योजना की अनियमितता, गरीबों के टोले में मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत सड़क का निर्माण सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मीनापुर प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा बिहार की डबल इंजन की सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. गरीबों के हक-हिस्सों की सरेआम लूट हो रही है. राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है और अपराधियों का तांडव जारी है. राज्य में नौकरशाह हावी है और गरीबों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में लूट-खसोट कायम है. पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों के हक-हिस्सा की हिफाजत के लिए तीखा संघर्ष जारी रखेगी. सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामकिशोर झा, राज्य परिषद् सदस्य शंभू शरण ठाकुर, कांटी अंचल सचिव महेश चौधरी, अंचल सचिव शिवजी प्रसाद, पूर्व मुखिया भिखारी प्रसाद यादव, प्रो० लक्ष्मीकांत, लालबाबू गुप्ता आदि पार्टी नेताओं ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राम एकबाली राय ने किया. प्रदर्शन के अंत में बीस सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा को सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल ने मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए आने वाले दिनों में प्रखंड कार्यालय पर डेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन करेगी तथा गरीबों का हक मिलने तक संघर्ष जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है