लॉ के इंट्रेंस टेस्ट पर संशय, फिर से खुल सकता है पोर्टल

लॉ के इंट्रेंस टेस्ट पर संशय, फिर से खुल सकता है पोर्टल

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 1:02 AM
an image

:: दो और कॉलेजों को इसी सत्र के लिए मिली है मान्यता, इनका नाम भी पोर्टल पर किया जाएगा शामिल :: अबतक जारी नहीं किया गया है एडमिट कार्ड, 16 को प्रस्तावित है प्रवेश परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएलबी और प्री लॉ कोर्स में दाखिले के लिए 16 को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के आयोजन पर संशय की स्थिति है. विश्वविद्यालय ने अबतक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है. इस कारण आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं. इधर, दो और लॉ कॉलेजों को इसी सत्र से नामांकन के लिए मान्यता मिल गयी है. ऐसे में इन कॉलेजों का नाम भी पोर्टल पर शामिल किया जाएगा. इन कॉलेजों को मौका देने के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोला जा सकता है. इस संबंध में कुलपति के पास फाइल बढ़ायी गयी है. प्रवेश परीक्षा के आयोजन या तिथि आगे बढ़ाने पर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि पिछले सत्र में पांच कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई होती थी. इस वर्ष छह और नये कॉलेजों को मान्यता मिलने पर उनका नाम पोर्टल पर जोड़ा गया था. अब दो और कॉलेजों को मान्यता मिली है. ऐसे में एलएलबी और प्री लॉ को मिलाकर सीटों की संख्या दो हजार के पार पहुंच जाएगी, जबकि आवेदन इससे कम है. नामांकन में हो रहा विलंब लॉ में नामांकन में विलंब हो रहा है. अब यदि 16 को प्रवेश परीक्षा नहीं होती है तो फिर से आवेदन होगा और इस माह के अंत तक प्रवेश परीक्षा होगी. नवंबर में दाखिला लिया जाएगा. ऐसे में सत्र को नियमित रखना भी विश्वविद्यालय के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. केंद्रीकृत नामांकन प्रणाली लागू किये जाने के कारण इसबार सभी कॉलेजों में एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version