संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में दहेज हत्या का केस

सकरा थाना क्षेत्र के लौतन गांव में कृषि विभाग में पदस्थापित कर्मी की पत्नी प्रियंका कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:53 PM

पारू थाना क्षेत्र निवासी पिता दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के लौतन गांव में कृषि विभाग में पदस्थापित कर्मी की पत्नी प्रियंका कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया है. केस मृतका (प्रियंका) के पिता व पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव निवासी रामलाल पंडित ने दर्ज कराया है. इसमें दहेज में कार नहीं देने के कारण बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं प्रियंका (मृतका) के पति संजीव कुमार, ससुर. सास, जेठानी सहित 10 लोगों को नामजद किया गया है. केस में आरोप लगाया है कि उसकी शादी तीन साल पहले लौतन निवासी संजीव से हुई थी. उसके बाद उसे एक बेटी हुई. उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार देने की मांग करने लगे. नहीं देने पर बेटी के साथ हमेशा मारपीट की जा रही थी. मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई. लेकिन दहेज की मांग जारी रही. अंततः उसे मार डाला गया़ थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version