तुर्की के सुमेरा में आग लगने से दर्जनभर घर जले, दस लाख की क्षति

तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेरा पंचायत के महथा पोखर पर भीषण अगलगी की घटना हुई. बुधवार की रात करीब सात बजे शुरू हुई आग ने एक दर्जन घरों को अपने आगोस में ले लिया. घर वाले कुछ करते उससे पहले देखते ही देखत आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:24 AM

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेरा पंचायत के महथा पोखर पर भीषण अगलगी की घटना हुई. बुधवार की रात करीब सात बजे शुरू हुई आग ने एक दर्जन घरों को अपने आगोस में ले लिया. घर वाले कुछ करते उससे पहले देखते ही देखत आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगे घरों के लोगों में चीख पुकार मचने लगी. लोगों के शोरगुल पर जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. लेकिन आग की भयावहता के आगे ग्रामीण कुछ देर के लिए विवश हो गए. बावजूद स्थानीय पंसस प्रतिनिधि तेलन भाई, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार, मो. आलीशान, आलोक यादव, मो. कैसर, मो. आजाद, रवि यादव समेत बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने हैंडपंप और मोटर की मदद से आग पर काबू करने की कोशिश करने लगे. सूचना के कुछ देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने सभी की मदद से घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से हरी महतो, अशोक महतो, शिवजी महतो, सहदेव महतो समेत एक दर्जन लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर का सामान, साइकिल समेत सभी जरूरी सामान जलकर बर्बाद हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक लाख नगदी सहित करीब दस लाख की क्षति का अनुमान बताया. जबकि एक व्यक्ति का तीन बकरी भी झुलस कर मर गया. वहीं एक व्यक्ति के घर शादी को लेकर रखा सभी सामान जल जाय. अग्निपिडितो के बीच चीख पुकार मची रही. मौके पर मौजूद सीओ अनिल कुमार संतोषी ने आठ से दस घरों के जलने की जानकारी दी है. बताया क्षति का आकलन कराया जा रहा है. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा. फिलहाल पीड़ित परिवार खुले आकाश के नीचे रहने को विवश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version