मड़वन प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान दर्जनों प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक शुरू होते ही पूर्व के पारित प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक कोरम के अभाव में एक घंटे विलंब से शुरू हुई. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि सदस्यों के विलंब से आने के कारण बैठक एक घंटे देर से शुरू करायी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड में कार्यरत सभी विभागों को सुचारू रूप से चलाने, भटौना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम व नर्स की प्रतिनियुक्ति करने, पीएचईडी एवं सात निश्चय के तहत नल-जल की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, रक्सा के मुखिया मुन्ना यादव, पंसस मुन्नी देवी, ललिता देवी ने बिजली, मनरेगा समेत कई योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया. मौके पर उपप्रमुख राजकिशोर पासवान, सीडीपीओ अंशु बाला, थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पीएचसी प्रभारी डॉ नीतीश कुमार सिंह,पशु चिकित्सा पदाधिकारी ललितेश्वर पंसस संतोष रजक,सहित अधिकारी उपस्थित थे. प्रतिद्वंद्वी नीलू देवी ने कहा कि बहुमत के आधार पर प्रमुख की कुर्सी गिरी हुई है. इस कारण हमलोग प्रमुख को नहीं मानते हैं. इस कारण बैठक में नही गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है