डॉ एके दास बने साहू पोखर रामजानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष

डॉ एके दास बने साहू पोखर रामजानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:32 PM

मुजफ्फरपुर.

पटना के श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिच आचार्य किशोर कुणाल ने साहू पोखर रामजानकी मंदिर और सेंट्रल जेल के समीप स्थित मुरली मनोहर मंदिर के प्रबंधन के लिए प्रबंध समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष डॉ एके दास, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनरेश ठाकुर और सदस्य स्वास्तिक साहू, डॉ लखेंद्र प्रसाद, गणेश प्रसाद और संजय कुमार बनाये गये हैं. नयी प्रबंध समिति प्रत्येक माह बैठक कर मंदिरों की दैनिक व्यवस्था, इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का निर्णय लेकर कार्य करेगी. प्रत्येक व्यय का प्राक्कलन बनायेगी और इसके अनुमोदन के लिए महावीर मंदिर के अधीक्षक के पास अनुमोदन के लिए भेजेगी. अध्यक्ष हर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रबंध समिति के द्वारा लिए गए निर्णयों को मूर्त रूप देने के लिए सचिव को अधिकृत किया गया है. सचिव संजय कुमार ने बताया कि नयी समिति मंदिर की व्यवस्था बेहतर बनाएगी. डॉ अमित कुमार दास के नेतृत्व में दोनों मंदिरों का विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version