अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक भी थे डॉ आंबेडकर
अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक भी थे डॉ आंबेडकर
मुजफ्फरपुर.
संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कई संगठनों ने कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि दी. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के जनक व भारत गणराज्य निर्माता के साथ विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक व समाजसुधारक थे. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा डाॅ आंबेडकर ने न सिर्फ दलितों के विरूद्ध हो रहे सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया. उन्होंने श्रमिकों, किसान व महिलाओं के अधिकार के समर्थन में अभियान भी चलाया. कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पं. मधुसूदन झा, डाॅ शंभु राम, महेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्रवंशी, सविता श्रीवास्तव, प्रभात चंद्र, मो सादिक अली, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह मौजूद थे.बाबा साहेब ने सभी को दिया समानता का अधिकार
एक प्रयास मंच ने पुरानी गुदरी स्थित आंबेडकर नगर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया. मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाने में बड़ी भूमिका निभायी. उन्हाेंने समानता का अधिकार दिया, जिसमें किसी भी जाति, धर्म, लिंग, स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जायेगा. बाबा साहब के शिक्षा के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाज को शिक्षित करना होगा, तब जाकर समाज संगठित होगा और फिर वह अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा. इस मौके पर जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में, डॉली, नितिका, अनुष्का, सुशांत, अमृत, सन्नी राम, गुनगुन, मीरा व संजय रजक मौजूद रहे.
शोषित पीड़ितों की सेवा ही बाबा साहेब की सच्ची श्रद्धांजलि
नागरिक मोर्चा ने समाहरणालय स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार अभिषेक ने की. उन्होंने कहा कि शोषित पीड़ित मानवता की सेवा ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, परमेश्वरी देवी, मुन्नी चौधरी, मनदीप रजक, अरुण श्रीवास्तव, अजय, राणा देवी दयाल, सोहन प्रसाद संह, सच्चिदानंद तिवारी, गौरी शंकर राय, मो इस्लाम सहित अन्य लोग मौजूद थे. नागरिक मोर्चा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है