रोटरी क्लब की अध्यक्ष बनीं डॉ रागिनी, सचिव इशान
रोटरी क्लब की अध्यक्ष बनीं डॉ रागिनी, सचिव इशान
पदस्थापना समारोह में नये पदाधिकारियों ने लिया पदभार मुजफ्फरपुर.रोटरी क्लब ने 72वां पदस्थापना दिवस समारोह मनाया. शहर के एक होटल में समारोह की मुख्य अतिथि मेयर निर्मला साहू रहीं. डॉ रागिनी रानी ने 2024- 25 का अध्यक्ष पद और इशान राज ने सचिव का पदभार संभाला. अध्यक्ष ने अपने नये सत्र के विजन पर विस्तार से चर्चा की. रीजनल डायरेक्टर राकेश चाचान ने कहा कि रोटरी जिला 3250 के अंतर्गत बिहार झारखंड में मुजफ्फरपुर बहुत पुराना रोटरी क्लब है.रोटरी का काम समाज में गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करना है. इस बार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान बने हैं. इस साल जरूरतमंद परिवार के वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद है, उनका निशुल्क इलाज पटना में रोटरी के द्वारा कराया जायेगा. आंंख के ऑपरेशन के लिए भी जरूरतमंदों की रोटरी मदद करेगा.असिस्टेंट गवर्नर सुधीर सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिहाज से रोटरी उन्हें ड्राइविंग की ट्रेनिंग देगा. इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य डॉ एचएन भारद्वाज, राजकमल, डॉ जलेश्वर प्रसाद, बीएल लाहोरी, सी सिन्हा, रजनीश, संजय चाचान, राजकुमार प्रसाद, नीरज, निसर्ग शंकर, एचएल गुप्ता, रूपा सिन्हा, बीके राय, गोपाल प्रकाश, शेखर, अजीत अग्रवाल, अलका अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है