डॉ रेणु बाला व डॉ आनंद डिप्टी कंट्रोलर बने

डॉ रेणु बाला व डॉ आनंद डिप्टी कंट्रोलर बने

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:35 PM
an image

-विवि ने परीक्षा विभाग की समस्याओं को दूर करने के लिए की नियुक्ति

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू ने परीक्षा विभाग की समस्याओं को दूर करने व कामकाज तेजी से निपटाने के लिए दो डिप्टी कंट्रोलर नियुक्त किये हैं. आरबीबीएम कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ रेणु बाला को डिप्टी कंट्रोलर-1 बनाया गया है. पूर्व में नियुक्त डीसी कॉलेज, हाजीपुर के डॉ विपुल बर्णवाल को इस पद से रिलीव कर दिया गया था. वहीं रामदयालु सिंह महाविद्यालय के डॉ आनंद प्रकाश दूबे डिप्टी कंट्रोलर-2 बने हैं. अपने मूल कार्यों के साथ ही दोनों पदाधिकारी इसका दायित्व भी निभायेंगे.

बता दें कि परीक्षा विभाग में पेंडिंग परिणाम से लेकर डिग्री, प्रोविजनल व अन्य कार्यों का लोड बढ़ता जा रहा है.स्नातक में सीबीसीएस लागू होने के बाद से प्रत्येक छह महीने पर परीक्षाएं होनी हैं.ऐसे में विवि का सत्र विलंब होना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए विवि ने डिप्टी कंट्रोलर की नियुक्ति की है ताकि ये पदाधिकारी परीक्षा विभाग से जुड़े कार्यों में सहयोग कर सत्र को नियमित करने से लेकर पेंडिंग व अन्य समस्याओं को सुधारने में मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version