13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने डॉ शिव कुमार मंडल

जेआरएस महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति का गठन लंबित था

मुंगेर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य सह एमयू शिक्षक संघ समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. देवराज सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जहां सर्वसम्मति से कॉलेज के पुराने शिक्षक संघ को विघटित कर नए संघ का पुनर्गठन किया गया. जिसमें डॉ शिव कुमार मंडल जमालपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने. पूर्व सचिव प्रो. प्रभाकर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि लंबे अरसे से जेआरएस महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति का गठन लंबित था. ऐसी स्थिति में नए शिक्षकों की नियुक्ति के पश्चात शिक्षक संघ का पुनर्गठन आवश्यक था. जिसके बाद समन्वय समिति के अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों की सहमति प्राप्त कर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मंडल, उपाध्यक्ष पद पर इतिहास के प्रो. कलाल बाखला एवं रसायन शास्त्र के डॉ. दीवान अकरम, सचिव के रूप में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. जयंत कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. मांडवी कुमारी एवं डॉ. सागर सरकार तथा कोषाध्यक्ष के रूप में दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. पूजा कुमारी का मनोनयन किया गया. प्राचार्य ने कहा कि जेआरएस कॉलेज में शिक्षक संघ की एकता पहले भी बनी हुई थी और आगे भी बनी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें