मुजफ्फरपुर. अभीर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल सभागार में चौथा डॉ राजनारायण राय स्मृति साहित्य सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष सह पूर्व कुलानुशासक प्रो.अजीत कुमार ने कहा कि गुरु की स्मृति में शिष्य की ओर से ऐसा आयोजन वर्तमान के शिष्यों के लिए उदाहरण है. अध्यक्षता कर रहे गीतकार डॉ रविंद्र उपाध्याय ने कहा कि गुरु हमेशा से अपने शिष्य के लिए सब कुछ होते हैं. लंगट सिंह कॉलेज के भोजपुरी विभाग के प्रो.जयकांत सिंह जय ने साहित्य को मानवीय संवेदना की रक्षा का सूत्र बतलाया. इसके अलावा प्रो.पुष्पा गुप्ता, डॉ विनय सिंह, फाउंडेशन के संरक्षक मनोज झा गाफील ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मोतिहारी से आए कवि डॉ विनय कुमार सिंह को डॉ राज नारायण राय स्मृति साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले 6 लोगों को सम्मानित किया गया. नवोदित नृत्यांगना अनु कुमारी, बिहार विश्वविद्यालय के रशियन विभाग की शोध छात्रा संगीता कुमारी साह, चिकित्सक डॉ विकेश कुमार, महाकाल सेवा दल और अपन पाठशाला के सुमित कुमार शामिल थे. फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान के तहत 14 छात्राओं, सात महिला शिक्षकों और 6 विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया. चार छात्रों को प्रोत्साहन राशि भेंट की गई. जिनमें हंसिका कुमारी, मोजस्सम प्रवीण, जागृति कुमारी और अदिति कुमारी शामिल हैं. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश कुमार झा ने बच्चों को निशुल्क किताब योजना की घोषणा व धन्यवाद ज्ञापित किया. शिक्षक साहित्यकार डॉ सतीश कुमार साथी ने मंच का संचालन किया. “परंपरा व परिवर्तन की नगरी मुजफ्फरपुर ” पुस्तक का लोकार्पण सम्मान समारोह के दौरान ही शोधार्थी संगीता कुमारी साह की पुस्तक परंपरा व परिवर्तन की नगरी मुजफ्फरपुर नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया. बीआरएबीयू के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार, डॉ विनय कुमार, नीतीश्वर कॉलेज के इतिहास विभाग की डॉ रीना, डॉ हरेंद्र कुमार, भूपाल भारती, संजीव साहू, डॉ खुर्शीद अनवर अरमान समेत शहर के दर्जनों विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में पुस्तक का लोकार्पण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है