Loading election data...

कच्ची पक्की में एनएच-28 के समानांतर नाला का होगा निर्माण, सख्ती से हटेगा अतिक्रमण

कच्ची पक्की में एनएच-28 के समानांतर नाला का होगा निर्माण, सख्ती से हटेगा अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:49 PM

-एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पूर्वी व मुशहरी सीओ को सौंपी गयी जिम्मेदारी

मुजफ्फरपुर.

कच्ची पक्की में एनएच-28 के समानांतर नाला निर्माण की योजना भूमि विवाद और अतिक्रमण के पेच में फंसकर अधर में अटकी हुई है. प्रशासन वहां से अतिक्रमण खाली करायेगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए तीन वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पूर्वी और मुशहरी सीओ शामिल है. प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को पूरा कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि तीनों पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद का निपटारा करते हुए अतिक्रमण खाली करायें. ताकि बुडको के द्वारा वहां पर नाला निर्माण का काम शुरू किया जा सके. बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता ने इसकी जानकारी दी थी. बताया गया था कि अभियंताओं की टीम ने स्थल निरीक्षण किया था. उस दौरान स्थानीय लोगों ने वहां पर भूमि विवाद का मामला उठाया था. इसके अलावा जहां पर निर्माण कार्य होना है. वहां अतिक्रमण की समस्या भी है. इन मामलों को सुलझाए बिना निर्माण कार्य करना संभव नहीं है. बुडको की ओर से इसकी रिपोर्ट पूर्व में भी भेजी गयी थी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि समस्या सुलझने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा. इसपर डीएम ने अविलंब कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. करीब छह माह से इस संबंध में डीएम सुब्रत कुमार सेन के स्तर से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पिछले दिनों उन्होंने जिला परियोजना निगरानी समूह की बैठक की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version