DRI Operation Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है. यह सिगरेट दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास एक कंटेनर से बरामद हुई. सिगरेट को दिल्ली ले जाया जा रहा था. डीआरआई ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
कंटेनर में बनाया गया था तहखाना
सूचना के आधार पर DRI की टीम ने मंगलवार देर रात टोल प्लाजा के पास कंटेनर को रोका. तलाशी के दौरान कंटेनर में एक तहखाना मिला, जिसमें विदेशी ब्रांड की सिगरेट छिपाई गई थी. ये सिगरेट अवैध रूप से दिल्ली ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है, और तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए डीआरआई आगे की जांच में जुटी हुई है. अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन विदेशी सिगरेटों की सप्लाई कहां-कहां की जानी थी.
ये भी पढ़े: औरंगाबाद में 69 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रैक्टर जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागे तस्कर
मुजफ्फरपुर में ये छठी घटना
यह मुजफ्फरपुर में विदेशी सिगरेट की तस्करी का छठा मामला है. अधिकारियों का मानना है कि इस रूट का इस्तेमाल तस्करी के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. डीआरआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिगरेट कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है.