डीआरआइ ने मैठी टोल प्लाजा से एक करोड़ की विदेशी सिगरेट किया बरामद

डीआरआइ ने मैठी टोल प्लाजा से एक करोड़ की विदेशी सिगरेट किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:16 AM

-बांस लोड कंटेनर के नीचे छिपाकर रखी थी सिगरेट की स्टिक-डीआरआइ की टीम ने कंटेनर के चालक को किया गिरफ्तार

-म्यांमार से तस्करी कर असम के रास्ते लायी गयी थी खेप

मुजफ्फरपुर.

डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा से कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है. मंगलवार की देर रात यह कार्रवाई की गयी है. छापेमारी के दौरान कंटेनर के चालक को गिरफ्तार किया है. वह यूपी का रहने ववाला है. कंटेनर के आगे उत्तराखंड व पीछे हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ है. तस्कर डीआरआइ को चकमा देने के लिए कंटेनर बांस लोड कर दिया था. चालक के केबिन के पीछे विशेष तहखाना बनाकर उसमें कोरिया निर्मित एसेलाइट ब्रांड की गोल्ड फ्लैग सिरगेट की पांच लाख से अधिक स्टिक छिपाकर रखा गया था. पकड़ाये चालक को माड़ीपुर स्थित डीआरआइ कार्यालय लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि डीआरआइ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरिया निर्मित सिगरेट को म्यांमार से तस्करी करके गुवाहाटी के रास्ते उत्तराखंड नंबर की कंटेनर से लाया जा रहा है. यह खेप उत्तराखंड व दिल्ली में सप्लाई करनी है. सूचना के आलोक में डीआरआइ की टीम ने सोमवार की देर रात मैठी टोल प्लाजा के समीप बांस लोड एक कंटेनर को जब्त किया. मौके पर ही उसमें चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसने पहले कंटेनर में किसी भी तरह का तस्करी का सामान होने की बात से इनकार कर रहा था. लेकिन, आगे उत्तराखंड व पीछे हरियाणा का नंबर होने के कारण डीआरआइ की टीम पूरी तरह से आश्वस्त की थी इसके अंदर तस्करी का माल है.

बना रखा था विशेष तहखाना

कंटेनर को जब्त करके माड़ीपुर स्थित डीआरआइ कार्यालय ले आये. बांस को उतारा गया. चालक के केबिन के पीछे एक विशेष तहखाना बना दिखा. उसके अंदर में पांच लाख से अधिक पीस तस्करी का विदेशी सिगरेट जब्त किया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ की गयी है. डीआरआइ मुजफ्फरपुर के लोकल सिगरेट तस्करों से सांठगांठ के बिंदु पर भी आगे की जांच की जा रही है.

दिसंबर में भी जब्त हुई थी कोरिया निर्मित सिगरेट

मुजफ्फरपुर. डीआरआइ की टीम ने 22 दिसंबर को मैठी टोल प्लाजा से हरियाणा नंबर की कंटेनर से एक करोड़ की कोरिया निर्मित विदेशी सिगरेट जब्त की थी. छापेमारी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले मो. सईद व मो. इमरान थे. तस्कर डीआरआइ को चकमा देने के लिए कंटेनर पर बांस लोड करके रखे हुआ था. उसके अंदर एक विशेष तहखाना में आठ लाख कोरिया निर्मित एसेलाइट्स ब्रांड की सिगरेट छिपा कर रखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version