डीआरआइ ने कंटेनर से 96 लाख का विदेशी सिगरेट किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार
डीआरआइ ने कंटेनर से 96 लाख का विदेशी सिगरेट किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार
-म्यांमार से तस्करी करके गुवाहाटी से यूपी के मुरादाबाद जा रही थी खेप- कंटेनर में विशेष तहखाने के अंदर छिपा 5. 70 लाख सिगरेट की स्टिक
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने मनियारी टोल प्लाजा के समीप यूपी नंबर की कंटेनर से 96 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है. जब्त सिगरेट म्यांमार से तस्करी करके गुवाहाटी लाया गया था. वहां से कंटेनर में विशेष तहखाना में रखकर यूपी के गुवाहाटी ले जाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान डीआरआइ ने एक तस्कर को भी दबोचा है. वह खुद कंटेनर को ड्राइव कर रहा था. उसकी पहचान यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले नफीस अहमद के रूप में की गयी है. डीआरआइ उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स व सीडीआर खंगाल रही है. उससे प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर स्थानीय तस्करों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से तस्करी कर विदेशी सिगरेट यूपी के मुरादाबाद जा रही है. सूचना के आलोक में टीम ने मनियारी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी की. इस दौरान यूपी नंबर की कंटेनर को रोका गया . चालक ने पहले कंटेनर को खाली होने का बहाना बनाया. लेकिन, उसको जब सख्ती से खुलवाया गया तो उसके अंदर एक विशेष तहखाना मिला. उसके अंदर सिगरेट का 57 बंडल में पांच लाख 50 हजार सिगरेट का स्टिक बरामद किया गया. डीआरआइ सूत्रों की मानें तो सिगरेट बरामदगी में लोकल तस्करों के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है. कई पूर्व के हिस्ट्रीशीटर तस्कर डीआरआइ के रडार पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है