पिस्टल के बल पर चालक को बंधक बना मछली लदा पिकअप लूटा
पिस्टल के बल पर चालक को बंधक बना मछली लदा पिकअप लूटा
हाथ-पैर व मुंह बांधकर चालक को सुनसान जगह पर फेंका पटना से 45 पेटी मछली लेकर मोतीपुर जा रहा था चालक पीड़ित चालक की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंगैला गांव के समीप मोतीपुर-सरैया पथ पर रविवार की सुबह कार सवार सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर मछली लदा पिकअप लूट लिया. पिकअप पर 45 पेटी मछली लदी थी. अपराधियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर चालक की पिटाई कर दी और बंधक बनाकर अपने साथ कार में बैठा कर ले गये. कुशाही गांव के समीप एक बगीचे में हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया़ लोगों ने चालक को देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित चालक से घटना की जानकारी ली और उसे लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गयी. चालक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल निवासी बच्चेलाल महतो के रूप में हुई है. चालक ने पुलिस को बताया कि वह पटना की मछली मंडी से 45 पेटी मछली लेकर मोतीपुर के लिए चला था. मछली की कीमत करीब साढ़े-तीन लाख रुपये थी. जैसे ही सिंगैला पुल के पास पहुंचा कि पीछे से आयी एक कार ने ओवरटेक कर पिकअप को रोक लिया. कार पर चार से पांच अपराधी सवार थे. कार से तीन अपराधी निकले और कनपटी में पिस्टल और गर्दन पर चाकू सटा कर गाड़ी से उतार लिया. गाड़ी में जीपीएस लगा है कि नहीं पूछने लगा. चालक ने पुलिस को बताया कि जब वह विरोध किया तो उसकी पिटाई करने लगे. इसके बाद मुंह, हाथ-पैर बांध कर कार में बैठा लिया. दो अपराधी मछली लदा पिकअप लेकर फरार हो गये. उसने बताया कि अपराधियों ने उसे सुनसान जगह पर चलती कार से फेंक दिया और भाग निकले. पीड़ित चालक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है