बाइक सवार को रौंदने वाले चालक की होगी पहचान
बाइक सवार को रौंदने वाले चालक की होगी पहचान
-ट्रैक्टर चालक को सीसीटीवी से पुलिस कर रही चिन्हित-मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज
-ओवरटेकिंग के दौरान चालक ने मार दी थी ठोकरमुजफ्फरपुर.
भगवानपुर ओवरब्रिज पर बाइक सवार राजेश झा को रौंदने वाले ट्रैक्टर चालक के सत्यापन में पुलिस टीम जुट गयी है. घटना के दूसरे दिन राजेश की पत्नी निकिता झा के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.घटना के बाद ट्रैक्टर को ट्रॉली से निकालने के बाद वह उसे किस दिशा में लेकर भागा, पुलिस पता लगा रही है. सोमवार को सदर थाने की पुलिस की दो टीम भगवानपुर ओवरब्रिज से लेकर फरदो गोला व दूसरी टीम माड़ीपुर तक छानबीन की. सुबह कोहरा होने से कुछ खास सुराग नहीं मिला. पुलिस मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर चालक को चिन्हित करने में जुटी है.निकिता झा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है.वह सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी पताही की रहने वाली है. उसका पति राजेश झा नगर थाना के क्षेत्र के कालीकोठी में एक निजी फॉर्म में गाड़ी चलाते थे. रविवार की सुबह ड्यूटी खत्म करके बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान भगवानपुर ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने पति को कुचल दिया. उनको इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. सदर पुलिस का कहना है कि दोनों वाहन एक ही लाइन से जा रहे थे. ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार को कुचला था.अहले सुबह होने से वह ट्रैक्टर को ट्रॉली से निकाल कर गाड़ी लेकर फरार हो गया. उसको चिन्हित करके जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है