वाहन चालकों व उनके परिवार को मिलेगी चिकित्सा व बीमा की सुरक्षा
बस, ट्रक, ऑटो, पिकअप आदि समेत अन्य निजी वाहन चालकों के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना शुरू करने जा रही है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बस, ट्रक, ऑटो, पिकअप आदि समेत अन्य निजी वाहन चालकों के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना शुरू करने जा रही है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर राज्य के व्यावसायिक वाहन चालकों को बीमा, स्वास्थ्य जांच और उनकी कार्य कुशलता में वृद्धि के लिए की है. इससे वाहन चालक व उनके परिवार को काफी लाभ होगा. लाभ देने से पहले इन सभी चालकों को पहले विशेष पहचान नंबर (यूनिक आइडी) दी जाएगी. योजना के तहत प्रत्येक जिले में व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस मद में प्रत्येक जिले में 25-25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस संबंध में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा नयी योजना शुरू होने जा रही है. इसको लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. चालकों को इन योजनाओं से जोड़ा जायेगा इसके अलावा, चालकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ दिया जाएगा. दुर्घटना की स्थिति में इन्हें और इनके परिवार को बीमा राशि का लाभ मिल सकेगा. वाहन चालकों को नेत्र जांच की सुविधा मिलेगी. छोटे वाहन चालकों को नि:शुल्क भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं से कैसे बचे इसके प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं चालकों को पोशाक भी दी जाएगी, पोशाक के लिए एक मुश्त एक वर्ष के लिए दो हजार दिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है