दो दिन सूखा, चार के बाद बारिश के आसार
दो दिन सूखा, चार के बाद बारिश के आसार
-मौसम विभाग का है पूर्वानुमान- उत्तर बिहार के जिले होंगे तर
मुजफ्फरपुर.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत 4 अक्तूबर के बाद उत्तर बिहार की अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. अगले पांच दिन आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे.इधर, मंगलवार को एक बार फिर 24 घंटे के भीतर मौसम बदल गया. सुबह से आसमान साफ होने के साथ दिन भर लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ा. गर्मी से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. सोमवार को दोपहर के बाद देर शाम तक आसमान में काले घने बादल छाने के साथ कई जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई. इधर विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सूखा रहने की संभावना है. वहीं दो दिनों तक पछुआ व उसके बाद पुरवा हवा चलने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है