नशीली वस्तुओं का व्यापार करना सबसे बड़ा जुर्म
ग्राम कचहरी टेंगरारी में सरपंच रामानंद प्रसाद की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार नालसा विषय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.
ग्राम कचहरी टेंगरारी में विधिक जागरूकता शिविर लगा मीनापुर : ग्राम कचहरी टेंगरारी में सरपंच रामानंद प्रसाद की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार नालसा ( नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना-2015 ) विषय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. संचालन अधिवक्ता अर्चना कुमारी व पारा विधिक स्वयंसेवक शंकर कुमार ठाकुर ने किया. अधिवक्ता ने बताया कि किसी नशीली वस्तुओं का व्यापार करना जुर्म है. इसके लिए कानून में सजा व जुर्माना का प्रावधान है. अगर कोई व्यक्ति नशे का शिकार होता है तो नशा उपचार केन्द्र में इलाज कराना चाहिए. कोई व्यक्ति नशीली वस्तुओं के व्यापार में शामिल है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें. सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रहती है. अधिवक्ता अर्चना कुमारी और पीएलवी शंकर कुमार ठाकुर ने नशा मुक्ति और नशा उन्मूलन के लिए नयी पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी, कहा कि ड्रग का उपयोग समाज और मानव जीवन के लिए अभिशाप बन गया है. नशापान से मानसिक समस्या बढ़ती जा रही है. नशामुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा. पीएलवी शंकर कुमार ठाकुर ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का निष्पादन कराने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि व आमजनों से सहयोग की अपील की. साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार, उप सरपंच रामनाथ दास, सचिव नन्द किशोर गुप्ता, प्रो लक्ष्मीकांत, मो अफजल, आंचल कुमारी, रेणु देवी, विरेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है