नशे में धुत सेना के जवान ने ट्रेन में महिला पुलिस का किया पीछा, हथियार छीनने लगा तो भिड़ी, और फिर…

सूचना मिलते ही पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. एएसआई जितेंद्र कुमार ने नशे में धुत यात्री को दबोच लिया. नशे में धुत सेना का जवान बताया जा रहा है. उसे हाजीपुर जीआरपी के हवाले किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 6:45 AM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन के पास अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत एक यात्री ने स्कॉर्ट कर रही महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. जब महिला पुलिसकर्मी ने विरोध किया, तो उसका हथियार छीनने का प्रयास किया. उसका मैगजीन भी छीनने लगा.

यह देख महिला पुलिसकर्मी उससे भीड़ गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों में डर से चीख पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. एएसआई जितेंद्र कुमार ने नशे में धुत यात्री को दबोच लिया. नशे में धुत सेना का जवान बताया जा रहा है. उसे हाजीपुर जीआरपी के हवाले किया गया है.

जानकारी के अनुसार बी 1 बोगी के 35 नंबर सीट पर युवक यात्रा कर रहा था. वह सीट पर बैठ कर शराब का सेवन कर रहा था. महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान बोगी में गश्त कर रही थी. इसी बीच, वह पुलिसकर्मी को देखकर उसके पीछे पीछे जाने लगा.

पुलिसकर्मी को शक हुआ कि शराब की बदबू आ रही है तो उसने पूछताछ की. इसी में वह बकझक करने लगा. विरोध करने पर उसने हथियार छीनने का प्रयास किया. महिला पुलिसकर्मी उससे भीड़ गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों में डर से चीख पुकार मच गयी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई जितेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से युवक की गिरफ्तारी हुई. मामले को लेकर जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. युवक की गिरफ्तारी हुई है. वह शराब के नशे में था. उसने महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी की थी.

Next Article

Exit mobile version