चालक को नशा खिलाकर ई- रिक्शा, चांदी की लॉकेट व मोबाइल लूटा, बेहोशी की हालत में झाड़ी में फेंका
चालक को नशा खिलाकर ई- रिक्शा, चांदी की लॉकेट व मोबाइल लूटा, बेहोशी की हालत में झाड़ी में फेंका
-काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के समीप की घटना-करबला रोड से कच्ची- पक्की के लिए शनिवार की रात किया था भाड़ा -सदर अस्पताल में परिजनों ने बेहोशी की हालत में कराया भर्ती मुजफ्फरपुर. शहर के बड़ी करवला योगीयामठ निवासी मो. शाहनवाज को नशा खुरानी गिरोह के बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. उसको नशीला पदार्थ खिलाकर ई- रिक्शा, मोबाइल, नकदी रुपये ,चांदी का लॉकेट व अंगूठी लूट लिया. बेहोशी की हालत में उसको काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के समीप झाड़ी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह परिजनों ने उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसके पास कितने रुपये नकदी थे. लूटपाट के शिकार चालक मो. शाहनवाज के चाचा मो. जशीम ने बताया कि वह भाड़ा पर ई – रिक्शा लेकर चलाता है. शनिवार की रात करवाला रोड से कुछ लोग कच्ची – पक्की के लिए उसको भाड़ा किया. वह रात्रि साढ़े नौ बजे भाड़ा लेकर निकल गया. रात्रि साढ़े दस तक जब वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला. मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. रविवार को वे लोग खोजबीन कर ही रहे थे कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि गन्नीपुर से सटे रामदयालु स्टेशन के समीप झाड़ी में एक युवक बेहोशी की हालत में फेंका हुआ है. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उसके भतीजा के रूप में पहचान किया. फिर, उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. होश में आने के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने में घटना की शिकायत देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है