मुजफ्फरपुर.
अहियापुर के एक अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड से नशे में धुत युवकों ने मारपीट की. उसे बचाने गये होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के नर्सिंग स्टाफ अजीत शंकर व अनिकेत राज की भी पिटाई कर दी. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. अजीत और अनिकेत दोनों जख्मी हो गये. लोगों के जुटने के साथ ही युवक वहां से भाग निकले. दोनों जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़ित अजीत शंकर ने अहियापुर थाने ने आवेदन देकर तीन नामजद समेत 5 अज्ञात को आरोपित किया है. इधर, पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है