औराई. प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को खराब चावल देने, घटतौली करने व रुपये लेकर अच्छा चावल देने, डोर टू स्टेप डिलिवरी द्वारा डीलर के दरवाजे पर अनाज फेंक कर भाग जाने व भेदभाव करने समेत कई आरोपों की शिकायत पर बुधवार को डीएसओ प्रभात कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआइ के गोदाम की जांच की़ उनके साथ डीएम एसएफसी सुभाष कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रबोध राज भी थे. जन वितरण प्रणाली दुकानदार शबनम खातून, राम प्रवेश सहनी, सुनीता राय समेत कई डीलर का कहना था कि सरकार कहती है की एडवांस एक महीने का खाद्यान्न देते हैं, जबकि अप्रैल माह खत्म होने वाला है़ अभी तक मार्च का भी समान नहीं मिला है. रतवारा पश्चिमी पंचायत की डीलर शबनम खातून ने बताया कि मार्च माह में सड़ा हुआ चावल दिया गया था़ एक गाड़ी खाद्यान्न गोदाम में रिटर्न किया था, अब तक वह सामान नहीं मिला है. अप्रैल में जब विरोध किया तो उसका चालक सड़क पर ही अनाज उतार कर चला गया. रोस्टर के हिसाब से हम लोगों को सामान नहीं मिलता है. गोदाम से अप्रैल का सामान बाकी है, जबकि जनार गोदाम से मई का खाद्यान्न वितरण करना चालू कर दिया गया है. इन लोगों ने बताया कि एक गाड़ी पर 50 से लेकर 52 व 56 क्विंटल तक समान जाता है, जिसमें प्रत्येक गाड़ी पर डेढ़ क्विंटल सामान कम रहता है़ पहले बोरा के बदले अनाज मिल रहा था, चार माह से नहीं मिल रहा है. चंदन कुमार व धनंजय कुमार ठेकेदार का आदमी है़ दोनों अपने मन से गोदाम चलाता है. गोदाम मैनेजर कभी आते नहीं है. नयागांव के रामप्रवेश सहनी, सुरेंद्र चौधरी, सुधा कुमारी समेत कई लोगों ने कहा कि गोदाम प्रबंधक का नाम डीलर नहीं जानता है , भगवान भरोसे गोदाम चलता है. अप्रैल माह का मात्र चार दिन बचा हुआ है समय से सामान नहीं मिलने पर सामान लॉस होने का खतरा है कर्मी पैसे का लेनदेन करता है जो पैसा देता है उसको सामान देता है जो नहीं देता उसको दौड़ाता है. डीएसओ प्रभात कुमार ने गुरुवार से गाड़ी बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही पहले अप्रैल का खाद्यान्न वितरण करने के बाद ही मई का खाद्यान्न देनज का आदेश दिया, उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से संड़ा हुआ चावल देने व घटतौली की शिकायत मिल रही थी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रबोध राज ने कहा की गोदाम पर जांच करने आए थे कुछ अनाज खराब था ,स्टॉक का कहीं कुछ दिखाया नहीं गया है यहां पर पीडीएस ,आंगनबाड़ी, एमडीएम का खाद्यान्न रहता है कुछ बताया नहीं गया स्टॉक भी नहीं बताया मेरे द्वारा जांच किया गया तो कहा कि किस अधिकार से आप जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है