डेंगू को लेकर घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें
डेंगू को लेकर घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें
मुजफ्फरपुर. कई राज्यों में डेंगू के अधिक मरीज मिलने के बाद सूबे के सभी जिलों को एक बार फिर अलर्ट किया गया है. कहा गया है कि मौसम में अचानक बदलाव से जल जनित रोगों की संभावना भी प्रबल हो गयी है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या के साथ तापमान में गिरावट तो हुई है, वहीं अभी का मौसम मच्छरों के अनुकूल भी हो गया है. मोहल्लों में जलजमाव के कारण डेंगू व मलेरिया होने की संभावना जतायी जा रही है. इसलिए सतर्क रहें. प्रधान सचिव ने कहा है कि डेंगू व मलेरिया को लेकर प्रचार प्रसार भी करावें. लोग डेंगू के प्रति सचेत रहें. उन्हें जानकारी दें कि घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि अगर मरीज को साधारण डेंगू बुखार है तो उसका इलाज व देखभाल घर पर ही किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है