गर्ल फ्रेंड के विवाद में चला लात-घूसा, कई जख्मी
गर्ल फ्रेंड के विवाद में चला लात-घूसा, कई जख्मी
By Prabhat Khabar News Desk |
February 4, 2025 6:16 AM
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रजबिहारी गली का है मामला
पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुआ मामला
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बृजबिहारी गली में सोमवार की शाम गर्ल फ्रेंड के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात घूसे और बेल्ट चले, जिसमें कई जख्मी हो गये. इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन मारपीट करने वाले सभी छात्र और युवक भाग निकले. बताया जाता कि एक युवक अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलने उस मोहल्ले में पहुंचा था. इस दौरान स्थानीय युवकों ने उसे पकड़ लिया. गाली गलौज और हल्की मारपीट के बाद उसे छोड़ दिया. कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ उस मोहल्ले में पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों से भी मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस मारपीट की घटना में दोनों तरफ से कई छात्र व युवक जख्मी हुए हैं. हालांकि वे लोग छिप कर इलाज करा रहे हैं. इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि मामला अब तक उनके संज्ञान में नही आया है. पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गलफ्रेंड को लेकर हुआ तकरार
बताया जाता है कि लड़की ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था. इसी दौरान उसका दूसरा प्रेमी भी पहुंच गया. दोनों के बीच पहले गर्लफ्रेंड को लेकर तकरार हुआ. फिर मारपीट हुई. इतने में ही फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है