धूल के गुबार से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ‘कोहरा’, यात्रियों का घुट रहा दम
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण वहां तेजी से धूल का गुबार निकल रहा. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो ही.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों का दम घुटने लगा है. हालात यह है कि प्लेटफॉर्म संख्या-1 से इन दिनों धूल का गुबार तेजी से निकल रहा है. जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत पुराने यूटीएस भवन को तोड़ा जा रहा है. इस वजह से भयंकर धूल की चपेट में पूरा जंक्शन है. स्थिति यह है कि धूल के कारण जंक्शन पर इन दिनों कोहरा छाया रहता है.
प्लेटफार्म संख्या-1, 2 व तीन सबसे अधिक प्रभावित
सबसे अधिक प्लेटफार्म संख्या-1, 2 व तीन प्रभावित है. अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेनें इन्हीं तीन प्लेटफार्म से खुलती है, ऐसे में यात्रियों की भीड़ काफी रहती है. सोमवार को धूल के कारण जंक्शन पर विजिबिलिटी कम हो गयी. यात्रियों का सांस लेना मुश्किल हो गया. कई यात्रियों ने इस बात की शिकायत स्टेशन अधीक्षक से की. बाद में स्टेशन अधीक्षक ने निर्माण स्थल का जायजा भी लिया.
पांच सदस्यीय टीम ने निर्माण स्थल का लिया था जायजा
बता दें कि निर्माण से जुड़ी आरएलडीए इस मामले में सुस्ती बरत रही है. पिछले सप्ताह सोनपुर मंडल से एसआइजी की पांच सदस्यीय टीम ने निर्माण स्थल का जायजा लिया था. इस दौरान जंक्शन पर धूल को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए समाधान को लेकर निर्देश दिया गया था. उपकरणों का प्रयोग कर ऐसे इंतजाम करने की बात कही गयी थी, जिससे धूल पर नियंत्रण हो सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Also Read: BIADA औद्योगिक क्षेत्र में लगेंगी मल्टीनेशनल गारमेंट्स कंपनी की 2 यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार