अतिक्रमण की वजह से देवरिया बरूराज पथ में पुल का एप्रोच पथ लटका

अतिक्रमण की वजह से देवरिया बरूराज पथ में पुल का एप्रोच पथ लटका

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 12:38 AM

मुजफ्फरपुर. देवरिया बरूराज पथ के 14वें किमी में बोरिंग चौक पर आरसीसी का उच्च स्तरीय पुल बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन एप्रोच पथ में अतिक्रमण के कारण इसे चालू नहीं किया जा रहा है. बरसात का मौसम नजदीक आ चुका है, ऐसे में जल्द यह काम नहीं हुआ तो इसमें अनावश्यक चार पांच माह का विलंब होगा. ऐसे में पहुंच पथ के अतिक्रमण को शीघ्र खाली कराने को लेकर आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता ने मुशहरी सीओ को पत्र लिखकर मांग की है. जिसमें बताया है कि 3 अक्तूबर 2023 को इस संबंध में अतिक्रमण खाली कराने को लेकर डीएम द्वारा एक माह का समय दिया गया था. लेकिन उक्त आदेश का अनुपाल नहीं हुआ. इसके बाद प्रासंगिक पत्र द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार अनुरोध किया गया. उक्त स्थल पर मो मोजबुल्लाह व अन्य के द्वारा दो डीसमील जमीन पर अवैध कब्जा आज तक कायम है. चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह में बैठक में डीएम ने मामले में पूर्व में पारित आदेश को यथावत क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया, लेकिन अभी तक अतिक्रमण खाली नहीं किया गया. उक्त सरकारी अधिग्रहित जमीन को रैयती का मामला बताकर भ्रमित किया जा रहा है. जबकि अंचल अमीन द्वारा इसकी नापी करायी जा चुकी है. और उसे वादीकर्ता के नाम से जमाबंदी रद का प्रस्ताव सीओ द्वारा एडीएम को भेजा गया, जांच रिपोर्ट में स्पष्ट है कि जानबूझकर जमीन से अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा है और सरकारी योजना को पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है. मामले की गंभीरता को शीघ्र अतिक्रमण खाली करवाने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version