गर्मी का सितम, सदर में दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं
गर्मी का सितम, सदर में दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं
-सैंपल देने के दौरान हुई घटना, पहली महिला पैथोलॉजी के बाहर खड़ी थी मुजफ्फरपुर. गर्मी का सितम इस कदर हावी है कि सदर अस्पताल में दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं. शुक्रवार को अस्पताल के पैथोलॉजी में दो महिलायें बेहोश होकर गिर पड़ीं. दोनों पैथोलॉजी में जांच का सैंपल देने के लिए आयी हुई थीं. बेहोश होने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया. दाेनों में से एक कुढ़नी की गीता कुमारी व दूसरी जायदा खातून है. गीता पैथोलॉजी में सैंपल देने के लिए कुर्सी पर बैठी थी. वहीं जायदा पैथोलॉजी के अंदर सैंपल दे रही थी. इसी क्रम में कुर्सी पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. दिन के करीब दो बजे उन दोनों को होश आया. इसके बाद उनके परिजन उन्हें अपने घर लेकर गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ओपीडी में अधिक भीड़ थी. अधिक भीड़ होने से महिलाएं डॉक्टर से दिखा कर पैथोलॉजी में अपना जांच सैंपल देने गयी थीं. बेहोश होने पर कतार में लगी अन्य महिलाओं ने उसे उठाया. लेडिज डॉक्टर को इसकी सूचना दी गयी और उसे वार्ड में भर्ती किया. इधर पैथोलॉजी में अपना सैंपल दे रही जायदा खातून को भी अचानक चक्कर आ गया. वह फर्श पर बेहोश होकर गिर पड़ी. मरीज के लुढ़कते ही पैथोलॉजी में सैंपल ले रही एएनएम और अन्य कर्मी के बीच अफरातफरी मच गयी. जायदा को उठा कर बेड पर लिटाया गया और इलाज शुरू हुआ. होश में आने पर उसने बताया कि गर्मी से उसे चक्कर आ गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है