छात्रों की निष्क्रियता के कारण प्लेसमेंट के लिए आयी कंपनी ने छोड़ा प्रोजेक्ट

छात्रों की निष्क्रियता के कारण प्लेसमेंट के लिए आयी कंपनी ने छोड़ा प्रोजेक्ट

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 12:10 AM

-कई वर्ष के बाद विवि के प्लेसमेंट सेल ने की थी पहल मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में प्लेसमेंट की दिशा में वर्षों बाद शुरू किए गए पहल को छात्र गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस कारण प्लेसमेंट के लिए पहुंची कंपनी ने प्रोजेक्ट को समाप्त कर दिया है. बीते महीने कंपनी के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय से अभ्यर्थियों का आवेदन आमंत्रित किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने नौकरी के लिए रूचि दिखायी थी. ऑनलाइन टेस्ट राउंड तक जाते-जाते आधे छात्रों की रूचि समाप्त हो गयी. वहीं ऑनलाइन टेस्ट के बाद साक्षात्मकार के लिए दर्जन भर छात्रों को चयनित किया गया. इन छात्रों को मैसेज के माध्यम से जानकारी भी दी गयी. साथ ही कंपनी की ओर से फोन भी किया गया, लेकिन इनकी ओर से कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया गया. इसको देखते हुए कंपनी की ओर से विश्वविद्यालय को प्रोजेक्ट को समाप्त करने की जानकारी इमेल के माध्यम से दी गयी है. कंपनी ने कहा है कि छात्रों की निष्क्रियता के कारण इस प्लेसमेंट ड्राइव को समाप्त किया जाता है. बता दें कि कुलपति प्रो.डीसी राय के निर्देश पर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया था. इसके बाद कई कंपनियों से संपर्क भी किया गया था. दो कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव चलाया भी था. इसमें एक कंपनी में यहां के दो छात्रों का चयन हुआ. वहीं दूसरी कंपनी में कोई छात्र साक्षात्कार में ही शामिल नहीं हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version