निजी फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी के साहस से कैश लूटने से बचा

करजा थाना क्षेत्र के जियन राजपूत द्वारा के समीप एक निजी फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने विभिन्न समूहों से वसूले गये रुपये लूटने का प्रयास किया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:11 PM

करजा थाना क्षेत्र के जियन राजपूत द्वार के समीप हुई घटना लूटपाट के दौरान महिला का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के जियन राजपूत द्वारा के समीप एक निजी फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने विभिन्न समूहों से वसूले गये रुपये लूटने का प्रयास किया़ लेकिन महिला कर्मी के साहस व विरोध के कारण बदमाश रुपये नहीं लूट सके़ इस बीच महिला कर्मी का मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गये़ आसपास के लोगों ने बताया कि लूट का विरोध करने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की़ मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी़ पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की, लेकिन कोई खोखा बरामद नहीं हुआ़ बताया गया कि एक निजी फाइनेंस कंपनी की गोपालगंज निवासी महिला कर्मी जियन व बगाही के विभिन्न समूहों से पैसे की वसूली कर करजा स्थित बैंक की शाखा में जा रही थी़ इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला को पिस्टल का भय दिखाकर रोक लिया व धक्का देकर गिरा दिया़ इस दौरान बदमाशों ने स्कूटी की चाबी छीनकर डिक्की में रखे करीब 20 हजार कैश लूटने का प्रयास किया़ लेकिन महिला कर्मी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गयी़ इस दौरान पास काम कर रही एक महिला ने भी शोर मचा दिया, जिससे हड़बड़ा कर बदमाश महिला कर्मी का मोबाइल झपटकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले़ वहीं बदमाशों के भागने की दिशा में कई जगह पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है़ बताया गया कि महिला कर्मी करजा में ही डेरा लेकर रहती है़ वहीं बगाही के एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है़ प्रभारी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि बदमाशों ने महिला कर्मी का मोबाइल झपट लिया है़ महिला द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है़ आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version