BRABU में MCA कोर्स की अवधि घटाई, अब 2 साल में मिलेगा डिग्री

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कोर्स के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा. अब तीन की जगह यह कोर्स दो वर्ष का ही होगा.

By Anshuman Parashar | November 22, 2024 8:10 PM

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कोर्स के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा. अब तीन की जगह यह कोर्स दो वर्ष का ही होगा. कोर्स के पैटर्न में बदलाव को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. राजभवन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही ऑर्डिनेंस रेगुलेशन और सिलेबस तैयार कर लिया जाएगा.

छात्रों को एक वर्ष कम में ही एमसीए की डिग्री मिल जाएगी

इस पैटर्न के लागू होने के बाद छात्रों को एक वर्ष कम में ही एमसीए की डिग्री मिल जाएगी. सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित यह कोर्स अबतक तीन वर्षों का था. कुल छह सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं को अध्ययन करता होता था. गणित विभाग के तहत संचालित इस कोर्स में कुल 50 सीटें निर्धारित हैं. गणित विभागाध्यक्ष व एमसीए के काेर्स काे-ऑर्डिनेटर प्राे.संजय कुमार ने बताया कि राजभवन की मंजूरी के बाद ही एमसीए के सिलेबस में बदलाव पर विचार होगा. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों से मिले पांच शव, जिले में फैली सनसनी

अधिक मांग को देखते हुए पीजीडीसीए में बढ़ेगी सीटों की संख्या

गणित विभाग के तहत संचालित हाे रहे एमसीए और पीजीडीसीए काेर्स में अधिक डिमांड को देखते हुए सीटों की संख्या में वृद्धि का भी प्रस्ताव है. दोनों कोर्स में नये सत्र में 40-40 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. अगले सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व इसपर सहमति मिल जाती है तो अधिक सीटों पर छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version