बरौनी -राजकोट के लिए सितंबर तक स्पेशल ट्रेन
बरौनी व राजकोट के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गयी है.
मुजफ्फरपुर. बरौनी व राजकोट के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गयी है. यह अब सितंबर के अंत तक चलेगी. 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल का समय व ठहराव पहले जैसे ही है. वहीं 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल संशोधित समय से चलेगी. 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल अब 27 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इधर, 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर सोमवार को 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 05.15 बजे डीडीयू, 08.55 बजे प्रयागराज, 16.15 बजे टुंडला, 16.55 बजे आगरा फोर्ट, 20.30 बजे कोटा व मंगलवार को 09.05 बजे अहमदाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 13.50 बजे राजकोट पहुंचेगी. इस ट्रेन में टू एसी का 1, थर्ड-एसी 2, स्लीपर के 10 व साधारण श्रेणी के 2 कोच हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है