Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के बांस-बल्ला से ढका सीसीटीवी कैमरा व ट्रैफिक सिग्नल, दुर्गा पूजा में होगी मुश्किल

Durga Puja 2024: शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ शुरू होगी. वहीं 09 अक्टूबर यानी सप्तमी तिथि से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, गांव-देहात से भी बड़ी संख्या में शहर का मेला देखने लोग पहुंचते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | September 26, 2024 10:08 PM

Durga Puja 2024: मुजफ्फरपुर. शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ शुरू हो जायेगी. सप्तमी तिथि यानी नौ अक्टूबर से दुर्गापूजा के मेला में भीड़ उमड़ेगी. बड़ी संख्या में लोग गांव-देहात से शहरी क्षेत्र में बने पूजा-पंडाल देखने के साथ माता का आर्शीवाद लेने पहुंचते हैं. भीड़ कई गुना ज्यादा हो जाती है. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती होती है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अलग से पुलिस बल तैनात किये जाते हैं. इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी के जरिये स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से पूरी मॉनिटरिंग होती है.

दुर्गा पूजा में होगी मुश्किल

लेकिन, इस बार कंट्रोल रूम से विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक को मॉनिटरिंग करना मुश्किल होगा. कारण कि शहरी क्षेत्र के जितने प्रमुख चौक-चौराहें है. सभी जगहों पर बन रहे पूजा-पंडाल, तोरण व स्वागत द्वार से ट्रैफिक लाइट सिग्नल के साथ सीसीटीवी कैमरा ढक रहा है. इस कारण कंट्रोल रूम से कुछ दिख ही नहीं पायेगा. फिलहाल, माड़ीपुर, कलमबाग चौक, स्पीकर चौक, कल्याणी, हरिसभा सहित कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा को ढकते हुए पंडाल निर्माण के लिए बांस-बल्ला लगा दिया गया है. इससे अभी से ही परेशानी होने लगी है.

Also Read: Bihar News: भागलपुर मुस्लिम हाई स्कूल, एकचारी व सुलतानगंज के हटाये जायेंगे रेल फाटक, 249 करोड़ से बनेगा आरओबी

पूजा समितियों को निर्देशित करने को एसडीओ को लिखा पत्र

इधर, पब्लिक को दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली समस्या को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को पत्र लिख अविलंब सीसीटीवी व ट्रैफिक सिग्नल लाइट को ढकते हुए जो पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने का आग्रह किया है. डीएसपी ने बताया कि पूजा समिति से जुड़े लोगों को सहयोग करना चाहिए. जब सीसीटीवी कैमरा व ट्रैफिक सिग्नल लाइट ढक जायेगा, तब विधि-व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक तक को संभालना मुश्किल हो जायेगा. इसलिए, पूजा पंडाल, तोरण द्वार व स्वागत द्वार बनाते हुए ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरा को बिल्कुल ढकने नहीं दें. जहां-जहां ढका है. वे अवश्य क्लियर कराएं.

Next Article

Exit mobile version