ग्रामीण बैंक रिटायरीज को दुर्गापूजा गिफ्ट, 20 फीसद बकाये पेंशन का भुगतान

ग्रामीण बैंक रिटायरीज को दुर्गापूजा गिफ्ट, 20 फीसद बकाये पेंशन का भुगतान

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 8:27 PM

मुजफ्फरपुर.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तीन हजार सेवानिवृत्त कर्मियों को गुरुवार को पेंशन बकाए का भुगतान हुआ. एक नवंबर 1993 के बाद सेवानिवृत्त हुए रिटायरीज को उनके रिटायरमेंट की तिथि से मार्च 2018 तक के बकाये पेंशन का 20 फीसदी भुगतान हुआ. इससे रिटायरीज को एक लाख से लेकर पांच लाख तक का एरियर मिला है. यह दुर्गापूजा के अवसर पर उनके लिए एक बड़ा गिफ्ट है जिससे तमाम रिटायरीज में खुशी का माहौल है. इसक्रम में ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि 12 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक उचित पेंशन एरियर का भुगतान करने को कहा गया था. पूर्व में ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त कर्मियों को अप्रैल 2018 के प्रभाव से पेंशन दिया गया था. जिसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर कर नवंबर 1993 के प्रभाव से पेंशन भुगतान की मांग की गयी थी. अन्तत: अवमानना से बचने के लिए भारत करार ने शपथ पत्र दाखिल कर 1993 के प्रभाव से पेंशन देने पर सहमत हो गयी. परिणामस्वरूप रिटायरीज को बकाये का तत्काल 20 फीसदी का भुगतान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version